उद्योगपति व सामाजिक संगठन रेवाड़ी के सौंदर्यीकरण में दें योगदान : लक्ष्मण सिंह यादव
रेवाड़ी, 24 फरवरी (हप्र)
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने रेवाड़ी शहर का सौंदर्यीकरण करने सहित सड़क सुरक्षा, बेसहारा व प्रवासी बच्चों की शिक्षा, शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए कॉरपोरेट सेक्टर व सामाजिक संगठनों से आगे आकर सहयोग करने का आह्वान किया है।
सोमवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सीएसआर के तहत आयोजित बैठक में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों से कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी का पूरी निष्ठा से निर्वहन किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट कंपनी प्रतिनिधियों का दायित्व बनता है कि शहर के सौंदर्यीकरण के पुनीत अभियान में सीएसआर फंड के माध्यम से अपना दायित्व निभाएं। कंपनी के बाहर भी साफ-सफाई रखना आपका दायित्व है।
उन्होंने कहा कि सीएसआर के तहत जिले में काम कर रहे कंपनी प्रतिनिधियों को निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करना चाहिए, ताकि जिलावासियों को प्रभावी ढंग से लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सीएसआर में पर्यावरण, नैतिक, परोपकारी और वित्तीय जिम्मेदारियां शामिल हैं। विधायक ने कहा कि रेवाड़ी शहर में जिला प्रशासन के सहयोग से प्रत्येक शनिवार को रेवाड़ी सफाई अभियान चलाकर शहर की सडक़ों व चौराहों की सफाई की जाती है।
विधायक ने बताया कि आने वाले शनिवार को भाड़ावास चौक स्थित रामलीला मैदान में मेगा सफाई अभियान में कंपनी प्रतिनिधि सहभागी बनते हुए शहर का सौंदर्यीकरण करने में सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि समाज सेवा सर्वोपरि है, जिसका सभी को निर्वहन करना चाहिए। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा कि सीएसआर सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने का सशक्त माध्यम है तथा कॉरपोरेट सेक्टर काे इस कार्य में विशेष रुचि लेते हुए आगे आना चाहिए।