उत्तराखंड में जनवरी से लागू होगा यूसीसी : धामी
देहरादून, 18 दिसंबर (एस)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कहा कि राज्य में अगले साल जनवरी से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू हो जाएगी। इसके साथ ही उत्तराखंड आजादी के बाद समान नागरिक संहिता लागू करने वाला भारत का पहला प्रदेश बन जाएगा। वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादे के मुताबिक धामी ने सेवानिवृत्त जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया। समिति की रिपोर्ट के बाद विधानसभा में विधेयक पारित किया गया। धामी ने कहा कि विधेयक पर राष्ट्रपति की सहमति के बाद इसकी अधिसूचना जारी की गई। यह कानून खासकर देवभूमि की महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण के नये द्वार खोलेगा। धामी ने कहा कि जनसामान्य की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए एक पोर्टल और मोबाइल एप भी तैयार किया गया है।