उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
पिंजौर, 17 जनवरी (निस)
परशुराम भवन पिंजौर में आज 6 दिवसीय आयोजित शिक्षा तकनीक प्रदर्शनी व मेमोरी साइंस (समृति विज्ञान) कार्यशाला का समापन हुआ । इसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर चितरंजन दयाल सिंह कौशल निदेशक संस्कृत प्रकोष्ठ, हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, कार्यक्रम अध्यक्ष शमशेर शर्मा प्रधान एचएमटी-पिंजौर-कालका ब्राह्मण सभा तथा विशिष्ट अतिथि मोहन लाल वत्स थे। मेमोरी साइंस विशेषज्ञ आशुतोष कौशल ने भारत का मानचित्र, पीरियॉडिक टेबल के एलिमेंट्स, विभिन्न आविष्कारों के नाम याद कराने का प्रदर्शन अभूतपूर्व तरीके किया। पाठ याद करने में विद्यार्थी का बहुत समय व ऊर्जा व्यतीत होती है। इसके बाद भी अनेक बार सुखद परिणाम प्राप्त नहीं होते। इस वर्कशॉप का अनुभव सुखद, आनंददायक था। यह तकनीक बहुत ही प्रभावशाली है विभिन्न विद्यार्थियों के प्रदर्शन में इसे सिद्ध भी कर दिया। मात्र डेढ़ से 2 मिनट में विद्यार्थी भारत का पूरा मानचित्र बता पा रहे हैं।
प्रदर्शनी में प्रस्तुत ब्रेन के लोब्स में स्टिमुलेशन तेज, एकाग्रता में वृद्धि करने, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, एसएसटी, तार्किक क्षमता आदि में अभिवृद्धि करने वाले विभिन्न खेल विद्यार्थियों ने खेले। आशुतोष कौशल ने बैगलेस मेमोरी साइंस तकनीक द्वारा अभिभावकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों, अतिथियों को मात्र 6 मिनट में सभी सेवेन सिस्टर्स स्टेट की भारत के मानचित्र पर स्थिति को याद करा दिया। प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को समापन सत्र में सम्मानित किया गया। इसमें गत 12 जनवरी को एसडी स्कूल कालका के छात्र अंश प्रजापति, 13 जनवरी को सोफिया कान्वेंट स्कूल के अथर्व वत्स, 14 जनवरी को सेपियंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा राधिका ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।