उज्जैन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महासंगम यात्रा का किया स्वागत
पानीपत, 15 फरवरी (हप्र)
अंतर्राष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद एवं भगवा ऐप के तत्वावधान में आयोजित महासंगम यात्रा अपने आध्यात्मिक संदेश के साथ शनिवार को उज्जैन पहुंची। यहां पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ़ मोहन यादव ने महासंगम यात्रा का स्वागत किया और अागे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ़ मोहन यादव ने बताया कि महासंगम यात्रा सनातन संस्कृति को जोड़ने का सराहनीय प्रयास कर रही है। हमारे प्राचीन इतिहास व विरासत को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए जो कार्य कर रही है वह बहुत ही अदभुत है। इस यात्रा के माध्यम से युवा पीढ़ी को प्रेरित करने व अपनी संस्कृति और परंपराओं को आत्मसात करने के लिए भगवान का आशीर्वाद महासंगम यात्रा को प्राप्त हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि महासंगम यात्रा के माध्यम से यह कार्यक्रम सनातन धर्म की गहराई और इसकी आधुनिक समाज में उपयोगिता को उजागर करने का एक सशक्त मंच बना है। आईएमपीसी के राष्ट्रीय महामंत्री व यात्रा के संयोजक दीप सिहाग सिसाय ने बताया कि यात्रा के साथ चल रहे 12 त्रिशूलों का भी पूजन प्रतिदिन पूर्ण विधिविधान से ज्योतिर्लिंग पर किया जाता है व महाकुंभ प्रयागराज में स्थित महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद सरस्वती के आश्रम में 108 त्रिशूलों का पूजन 21 पंडितों द्वारा सुबह और सायं किया जा रहा है। राष्ट्रीय महामंत्री संगठन डॉ़ नवीन नैन भालसी ने बताया कि महासंगम यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म के पुनर्जागरण के साथ-साथ मंदिरों और पुजारियों को डिजिटल की दुनिया से जोड़ना है। मंदिरों के आधुनिकीकरण, धरोहर संरक्षण और सामाजिक उत्थान को बढ़ावा देना है। राष्ट्रीय प्रवक्ता दामिनी वशिष्ठ ने बताया कि 30 दिनों तक चलने वाली यात्रा ने अब तक 20 दिन पूरे कर लिये है और यात्रा ने अब तक 9500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर ली है।