मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उचित डीपीआर न बनाने वाले सलाहकारों को करेंगे दंडित : गडकरी

05:00 AM Jul 16, 2025 IST
नितिन गडकरी की फाइल फोटो।
नयी दिल्ली, 15 जुलाई (एजेंसी)केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि सरकार उन सलाहकारों को दंडित करेगी जो राजमार्गों और सुरंगों के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने में उचित प्रक्रियाओं का पालन नहीं करते हैं।

Advertisement

डीपीआर, सड़क निर्माण परियोजना के लिए एक व्यापक खाका होता है। इसमें इसके क्रियान्वयन के लिए आवश्यक सभी तकनीकी, वित्तीय और लॉजिस्टिक्स विवरण का उल्लेख होता है। गडकरी ने यहां आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘देश में सलाहकार कंपनियों द्वारा तैयार डीपीआर की गुणवत्ता अच्छी नहीं है। इसके अलावा, ठेकेदार भी अच्छा काम नहीं कर रहे हैं।’ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा, ‘हमने डीपीआर तैयार करने वाले सलाहकारों को ‘रेटिंग' देना शुरू कर दिया है... जो लोग अच्छी डीपीआर बना रहे हैं उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा और जो उचित प्रक्रियाओं का पालन नहीं कर रहे, उन्हें दंडित किया जाएगा।’

गडकरी ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) कोष के सामाजिक-आर्थिक ऑडिट की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि सीएसआर कोष का इस्तेमाल देश के आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों की मदद के लिए किया जाना चाहिए। इसका इस्तेमाल शिक्षा, कृषि और स्वास्थ्य क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए किया जाना चाहिए।

Advertisement

 

 

Advertisement