मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उचाना एसडीएम का लोगों ने किया अभिनंदन

06:00 AM May 23, 2025 IST
उचाना के एसडीएम दलजीत सिंह का सम्मान करते शहर के लोग। -निस

उचाना (निस) : उपमंडल के एसडीएम दलजीत सिंह का शहर के मौजिज लोगों ने अभिनंदन किया। फूल मालाएं व पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया गया। एसडीएम ने बताया कि मैं उचाना की जनता का आभार प्रकट करता हूं। मुझे यहां सेवा का अवसर मिला। एक लोक सेवक के रूप में पूरी निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता से जिम्मेदारी निभाएंगे। मेरा प्रयास रहेगा कि आमजन को सरकारी कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न काटने पड़ें। उन्हें समयबद्ध तरीके से उनकी समस्याओं का समाधान मिले। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जो भी कार्य सरकारी नीति और नियमों के तहत संभव हो, उसे बिना देरी के पूरा किया जाए। एसडीएम ने सभी को अधिकारियों से जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news