ई-रिक्शा के चालान काटने पर प्रदर्शन
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 23 जनवरी (हप्र)
शहर में चल रही ई रिक्शा के चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस वाले 4 -5 दिनों से काफी संख्या में चालान कर रहे हैं और चालान की रकम 15 हजार से लेकर 32 हजार तक है। इससे गरीब लोग परेशान हो रहे हैं। यह आरोप लगाते हुए चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेश सचिव शशी शंकर तिवारी ने बताया की बृहस्पतिवार को ई-रिक्शा वालों ने मौलीजगारां में इकत्रित होकर अपनी समस्या उन्हें बताई और ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ विरोध जताया व प्रदर्शन किया। तिवारी ने कहा की चंडीगढ़ प्रशासन प्रदूषण मुक्त चंडीगढ़ की बात कर रहा है जिसमें इन बैटरी ई-रिक्शा का बहुत बड़ा योगदान हैं। इसके अलावा काफी संख्या में बेरोजगार, नौजवान रोजी-रोटी कमा कर बच्चे पाल रहे हैं और इतनी बड़ी रकम का चालान काटना बिल्कुल गलत है। इस मौके पर काफी संख्या में इकट्ठे हुए ई-रिक्शा वालों ने चेतावनी देते कहा कि वह ट्रैफिक लाइन सेक्टर-29 का घेराव करेंगे । इस प्रदर्शन में भाजपा नेता दीपचंद यादव, विजय यादव, अजय पांडे, शिव कुमार भी शामिल हुए। मौके पर मौली जागरां थाना प्रभारी हरीओम शर्मा पहुंचे और ट्रैफिक इंस्पेक्टर नसीब सिंह से फोन पर बात की और भरोसा दिलाया कि शुक्रवार को बैठक कर समस्या का हल किया जायेगा।