मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ई-रिक्शा की टक्कर से महिला की मौत

04:14 AM Apr 20, 2025 IST

सोनीपत, 19 अप्रैल (हप्र)
राठधना रोड स्थित आईटीआई के पास पुत्रवधू के साथ सब्जी खरीदने गई महिला को ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, कैलाश कॉलोनी निवासी शिवानी ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार देर शाम वह अपनी सास सुदेश रानी (56 वर्ष) के साथ आईटीआई के पास सब्जी खरीदने गई थी। इसी दौरान एक ई-रिक्शा चालक तेज गति से आया और उनकी सास को टक्कर मार दी। हादसे में उनकी सास सड़क पर गिरकर बेहोश हो गईं। वह राहगीरों की मदद से अपनी सास को लेकर अस्पताल में पहुंची, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने शिवानी के बयान पर ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

Advertisement