ई-कॉमर्स के फैलते बाजार में कैरियर संभावनाओं के द्वार
भारत समेत पूरी दुनिया में इंटरनेट यूजर्स तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं डिजिटलीकरण का भी विस्तार द्रुत गति से हो रहा है। ऐसे में ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में भारतीय युवाओं के लिए शानदार और भविष्योन्मुख कैरियर विकल्प मौजूद हैं। चाहे वह कंपनियों में नौकरी के मौके हों या फिर फ्रीलांसिंग व इंटरप्रिन्योरशिप के।
कीर्तिशेखर
भारत में बढ़ते डिजिटलाइजेशन और इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या में बहुत तेज गति से हो रही बढ़ोतरी ने ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग को बतौर मजबूत कैरियर उभरने का मौका दिया है। ये दोनों क्षेत्र हमारी रोजमर्रा की डिजिटल गतिविधियों से ही जुड़े हुए हैं चाहे वह ऑनलाइन खरीदारी हो या डिजिटल पेमेंट। इसलिए इस क्षेत्र में आने वाले दिनों में कैरियर की और भी जबर्दस्त संभावनाएं पैदा होंगी । जानिये क्यों पैदा हो रहे हैं इस क्षेत्र में भरपूर अवसर :
तेज ग्रोथ का क्षेत्र
ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग तेजी से बढ़ते हुए उद्योग हैं। मोबाइल, इंटरनेट व डिजिटल प्लेटफॉर्म आदि सुविधाओं में विस्तार के चलते हर भारतीय ऑनलाइन खरीदारी की तरफ झुक रहा है। पेमेंट गेट वे और डिजिटल विज्ञापनों की मांग लगातार बढ़ रही है। ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि 2026 तक भारत में ई-कॉमर्स का बाजार 200 अरब डॉलर से अधिक का हो जायेगा। वहीं इस कार्यक्षेत्र की व्यापकता ग्लोबल स्तर पर है।
विदेशों में भी स्कोप
डिजिटल मार्केटिंग और ई-कॉमर्स को इसलिए स्मार्ट कैरियर में गिना जा रहा है, क्योंकि इनका स्कोप केवल देश के भीतर ही नहीं है बल्कि पूरी दुनिया में बढ़ा है। इस क्षेत्र में वाकई कैरियर का ग्लोबल स्कोप है। केवल भारत के भीतर ही नहीं, विदेशों में भी इस क्षेत्र में भरपूर नौकरियां मौजूद हैं।
कम इन्वेस्टमेंट व ज्यादा रिटर्न
डिजिटल मार्केटिंग और ई-कॉमर्स के क्षेत्र को इसलिए भी भविष्य के स्मार्ट कैरियर क्षेत्र में गिना जा रहा है, क्योंकि इसमें इन्वेस्टमेंट काफी कम है और जब आप कुशल हो जाते हैं और रिटर्न बड़ा ऊंचा मिलता है।
इंटरप्रिन्योरशिप के मौके
साथ ही डिजिटल मार्केटिंग और ई-कॉमर्स के क्षेत्र में फ्रीलांसिंग और इंटरप्रिन्योरशिप के भी भरपूर अवसर हैं। क्योंकि ये टेक्नोलॉजी ड्रिवेन कैरियर क्षेत्र हैं। यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एनालिटिक्स और ऑटोमेशन जैसी तकनीकों के कारण नये-नये इनोवेशन हो रहे हैं जो इसे हमेशा प्रासंगिक बनाये रखेंगे।
देश में फैलता संभावनाओं का दायरा
ई-कॉमर्स का दायरा दिनोंदिन बढ़ रहा है। अमेजोन, फ्लिपकार्ट , मीशो और जमेटो जैसी कंपनियां अपने प्लेटफॉर्म को देश के कोने-कोने तक पहुंचा रही हैं। छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी ई-कॉमर्स ने बड़ी तेजी से अपनी पकड़ बना ली है। इस क्षेत्र के आगे बढ़ने का अन्य ठोस कारण यह भी है कि साल 2024 से भारत में डिजिटल विज्ञापन का बाजार 50 फीसदी की वार्षिक दर से बढ़ रहा है। क्योंकि भारत सरकार द्वारा स्टार्टअप इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसे अभियानों ने ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग कंपनियों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया है। जिस कारण डी2सी यानी डायरेक्ट टू कंज्यूमर ब्रांड्स तेजी से उभर रहे हैं। बोट, मामाअर्थ और लीशिएस जैसे ब्रांड इसके गवाह हैं।
कैरियर हेतु विशेष डिग्रियां
बीबीए (मार्केटिंग स्पेशलाइजेशन), बीकॉम (ई-कॉमर्स स्पेशलाइजेशन), बैचलर ऑफ डिजिटल मीडिया। ये तीन डिग्रियां इस क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसके साथ ही पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेशन से भी नौकरी पाने के जबर्दस्त चांस हैं, विशेषकर एमबीए इन मार्केटिंग/ई-कॉमर्स-डिजिटल मार्केटिंग। सर्टिफिकेट प्रोग्राम जो कि गूगल, ह्ब्स्पोट और फेसबुक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। गूगल डिजिटल मार्केटिंग सर्टिफिकेशन, हब्स्पोट इन बाउंड मार्केटिंग सर्टिफिकेशन और फेसबुक एड तथा एनालिटिक्स कोर्स भी आराम से नौकरी दिला सकते हैं। इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए हममें जिन खास स्किल्स का होना जरूरी है वो हैं- सर्च इंजन ऑप्टीमाइजेशन, सर्च इंजन मार्केटिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, कंटेंट मार्केटिंग, डाटा एनालिटिक्स, यूएक्स/यूआई डिजाइन, जैसी स्किल्स होनी जरूरी हैं।
ये कंपनियां देती हैं नौकरी
ई-कॉमर्स के लिए अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो और स्नैपडील जैसी कंपनियां रिक्रूट करती हैं। जबकि डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र की एजेंसिया मसलन वेबचटनी, डब्ल्यूएटी कंसल्ट, आई प्रोसपेक्ट इंडिया भी नौकरी ऑफर करती हैं, जबकि डी2सी ब्रांड्स (मामाअर्थ, बोट, वेदिक्स) आदि स्टार्टअप्स में भी नौकरियों के भरपूर मौके मौजूद हैं। इस क्षेत्र में फ्रीलांसिंग और कंसल्टिंग के लिए अपवर्क, फ्यूरर जैसे फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म भी मौजूद है। जहां तक इस क्षेत्र की नौकरियों में मिलने वाले पदों की बात है तो डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर, एसईओ स्पेशलिस्ट, सोशल मीडिया स्ट्रेटेजिस्ट, ई-कॉमर्स एनालिस्ट, परफोर्मेंस मार्केटिंग स्पेशलिस्ट और ब्रांड मैनेजर जैसे पद ऑफ़र किये जाते हैं।
पढ़ाई के लिए प्रमुख संस्थान
आईआईएमएस (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट), सिम्बॉयसेस इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिजिटल एंड टेलिकॉम मैनेजमेंट पुणे, नर्सीमुंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज मुंबई, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद
शिक्षा के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म
गूगल स्किल्स शॉप- फ्री गूगल एड्स का सर्टिफिकेशन, सिंपली लर्न- डिजिटल मार्केटिंग मास्टर्स प्रोग्राम, यूडेमी- एसईओ गूगल एड्स सोशल मीडिया कोर्सेज
विशेष प्रशिक्षण संस्थान
डिजिटल विद्या, एमआईआईटी (डिजिटल मार्केटिंग सर्टिफिकेशन), अपग्रेड (डिजिटल मार्केटिंग एंड ई-कॉमर्स कोर्स) कुल मिलाकर ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में भारतीय युवाओं के लिए शानदार और फ्यूचरिस्टिक कैरियर विकल्प मौजूद हैं। खास बात यह कि इस क्षेत्र में सफलता पाने के लिए प्रैक्टिकल स्किल्स सर्टिफिकेशन और ग्लोबल अप्रोच आवश्यक हैं। यदि आप इन क्षेत्रों में रुचि रखते हैं तो झटपट कोई सर्टिफिकेट प्रोग्राम या इंटर्नशिप के माध्यम से शुरुआत करें। विशेषज्ञता के साथ आप इस क्षेत्र में बेहतर अवसर पा सकते हैं। -इ.रि.सें.