ई-काॅमर्स प्लेटफार्म पर धड़ल्ले से बिक रही प्रतिबंधित एमटीपी किट
चरखी दादरी, 27 फरवरी (हप्र)
गर्भपात में इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित एमटीपी किट आनलाइन ई-काॅमर्स प्लेटफार्म पर धड़ल्ले से बिक रही है। इसकी सच्चाई का पता लगाने के लिए दादरी जिला ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी ने उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाते हुए आनलाइन वेबसाइट पर एमटीपी किट का आर्डर किया। आनलाइन वेबसाइट ने बगैर मेडिकल प्रेस्क्रिप्शन के आर्डर स्वीकार करते हुए बुधवार को दादरी में डीसीओ को एमटीपी किट डिलीवर कर दी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा अधिकारी डा. राहुल अरोड़ा ने वेबसाइट के खिलाफ दादरी सिटी पुलिस को शिकायत दी है।
एफडीए व स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिल रही थी कि गर्भपात में इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित एमटीपी किट आॅनलाइन बिक रही है। इस पर दादरी डीसीओ तरुण कुमार ने 20 फरवरी को आनलाइन वेबसाइट पर एमटीपी किट का आर्डर दिया। बुधवार को आनलाइन वेबसाइट ने एमटीपी किट बताए गए पते पर डिलीवर कर दी। इस पर डीसीओ तरुण कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। स्वास्थ्य विभाग से नोडल अधिकारी डा. राहुल अरोड़ा मौके पर पहुंचे और टीम की मौजूदगी में पैकेट खोला तो उसमें एमटीपी किट मिली। डा. राहुल अरोड़ा ने दादरी सिटी पुलिस को आनलाइन वेबसाइट के खिलाफ एमटीपी एक्ट व बीएनएस के तहत कार्रवाई करने के लिए शिकायत दी है।
ड्रग कंट्रोल अधिकारी बोले...
दादरी जिला ड्रग कंट्रोल अधिकारी तरुण कुमार और सीएमओ राजवेंद्र ने बताया कि सरकार द्वारा भ्रूण हत्या को रोकने के लिए प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें आॅनलाइन वेबसाइट पर भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से एमटीपी किट की बिक्री न करे। यदि कोई व्यक्ति एमटीपी किट व दवाओं का अवैध कारोबार करता मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।