मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ईवीएम सत्यापन : करण दलाल की याचिका पर सीजेआई करेंगे सुनवाई

05:00 AM Jan 25, 2025 IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (एजेंसी)
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के सत्यापन के लिए नीति बनाने की मांग को लेकर हरियाणा के पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ सुनवाई करेगी। मामला जब शुक्रवार को जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस मनमोहन की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आया तो उसने कहा कि इसे अन्य याचिकाओं के साथ चीफ जस्टिस के समक्ष रखा जाएगा।
दलाल ने ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ बनाम भारत संघ मामले में शीर्ष अदालत द्वारा दिए गये पहले के फैसले का अनुपालन करने का अनुरोध किया है। दलाल और सह-याचिकाकर्ता लखन कुमार सिंगला अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरे स्थान पर रहे थे और उन्होंने चुनाव आयोग को ईवीएम के चार घटकों- कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट, वीवीपैट और सिंबल लोडिंग यूनिट की मूल ‘बर्न मेमोरी’ या ‘माइक्रोकंट्रोलर’ की जांच के लिए प्रोटोकॉल लागू करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है। शीर्ष अदालत ने अपने पहले के फैसले में यह अनिवार्य किया था कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच प्रतिशत ईवीएम का सत्यापन ईवीएम निर्माताओं के इंजीनियरों द्वारा किया जाना चाहिए।

Advertisement

Advertisement