ईरा स्कूल की पुनीत का इंडिया हैंडबॉल कैंप के लिए चयन
उचाना, 13 जून (निस)
ईरा इंटरनेशनल स्कूल डूमरखां की 10वीं की छात्रा पुनीत का चयन चीन में होने वाली 11वीं एशियन अंडर-18 यूथ वीमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए इंडिया कैंप में हुआ है। यह कैंप गुजरात के साईं सेंटर गांधीनगर में 13 जुलाई 2025 तक चलेगा। पूरे भारत से चयनित 80 महिला खिलाड़ियों में से सिर्फ 28 खिलाड़ियों को इस विशेष प्रशिक्षण शिविर के लिए चुना गया है। इस कैंप के उपरांत 18 खिलाड़ियों की अंतिम भारतीय टीम में चयन किया जाएगा, जो 14 जुलाई को प्रतियोगिता के लिए चीन रवाना होगी। ईरा स्कूल के निदेशक डॉ. जुगमिंदर सिंह ने जानकारी दी कि पुनीत के प्रदर्शन को देखते हुए उसके भारतीय टीम में चुने जाने की प्रबल संभावनाएं हैं। पुनीत ने कम उम्र में ही सीनियर और जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। पुनीत की बड़ी बहन प्रवेश कुमारी भी अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं और हाल ही में बीएसएफ में चयनित हुई हैं।