मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ईरा इंटरनेशनल स्कूल डूमरखां के स्केटिंग रिंक के उद्घाटन 24 को

04:21 AM May 22, 2025 IST
डायरेक्टर डॉ. जुगमिन्दर सिंह
नरवाना, 21 मई (निस)

Advertisement

ईरा इंटरनेशनल स्कूल डूमरखां में स्केटिंग रिंक का निर्माण किया गया है। 22X44 मीटर के इस स्केटिंग रिंक पर कोटा स्टोन लगाया गया है ताकि खिलाड़ियों को तेज गति से दौड़ने में कोई बाधा उत्पन्न न हो। इस नवनिर्मित स्केटिंग रिंक में स्पीड स्केटिंग व रोलबॉल स्केटिंग जैसे इवेंट भी खेले जाते हैं। इसका उद्घाटन 24 मई को सायं 4 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह द्वारा प्रेमलता पूर्व विधायक एवं बृजेंद्र सिंह पूर्व सांसद की उपस्थिति में किया जायेगा।

स्कूल डायरेक्टर डॉ. जुगमिन्दर सिंह ने बताया कि इस समारोह में स्केटिंग रिंक के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों एवं स्कूल में दसवीं एवं 12वीं कक्षा में मेरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जायेगा।

Advertisement

Advertisement