मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ईरान ने दागीं मिसाइलें, इस्राइल बोला- खामेनेई का नहीं रहेगा वजूद

05:00 AM Jun 20, 2025 IST

बीरशेबा/वाश्िांगटन, 19 जून (एजेंसी)
ईरान की एक मिसाइल बृहस्पतिवार तड़के दक्षिणी इस्राइल के मुख्य अस्पताल पर गिरी। ईरान की अन्य मिसाइलें तेल अवीव के निकट एक ऊंची इमारत तथा कई अन्य आवासीय भवनों पर गिरीं। ईरानी मिसाइल हमलों के बाद इस्राइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का अस्तित्व नहीं बचेगा। इस बीच, अमेरिका के विदेश विभाग ने इस्राइल में अमेरिकी दूतावास से गैर-जरूरी राजनयिकों और उनके परिवारों को निकालना शुरू कर दिया है।
उधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संघर्ष को समाप्त कराने के लिए मध्यस्थता की पेशकश की और कहा कि मॉस्को एक ऐसा समझौता कराने में मदद कर सकता है, जिसके तहत ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर शांतिपूर्वक आगे बढ़ सकता है और इस्राइल की सुरक्षा चिंताएं भी कम हो सकती हैं। इस बीच्ा, रूसी राष्ट्रपति कार्यालय एवं आधिकारिक आवास ‘क्रेमलिन’ ने बृस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग ईरान-इस्राइल युद्ध पर संवेदनशील जानकारी एक दूसरे को मुहैया करने के लिए सहमत हुए हैं। इधर, नयी दिल्ली में भारत लौटे विद्यार्थियों ने अपने खौफनाक अनुभवों के बारे में बताया।

Advertisement

Advertisement