For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ईडी के पूर्व निदेशक संजय मिश्रा पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य नियुक्त

05:00 AM Mar 27, 2025 IST
ईडी के पूर्व निदेशक संजय मिश्रा पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य नियुक्त
Advertisement
नयी दिल्ली, 26 मार्च (एजेंसी)
Advertisement

केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पूर्व निदेशक संजय कुमार मिश्रा (65) को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया है। सरकार द्वारा कई बार मिश्रा के कार्यकाल को बढ़ाये जाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने उनके विस्तारित कार्यकाल में कटौती की थी और मिश्रा 15 सितंबर, 2023 तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक रहे।

एक आदेश में बताया गया कि 1984 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी मिश्रा प्रधानमंत्री द्वारा उनकी नियुक्ति को मंजूरी दिए जाने के बाद परिषद के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में सेवा देंगे। आदेश के मुताबिक, मिश्रा को पदभार ग्रहण करने की तिथि से भारत सरकार के सचिव के पद और वेतन पर नियुक्त किया गया है। आर्थिक सलाहकार परिषद एक ‘स्वतंत्र' निकाय है, जिसका गठन भारत सरकार, विशेष रूप से प्रधानमंत्री को आर्थिक और संबंधित मुद्दों पर सलाह देने के लिए किया गया है। इसके वर्तमान अध्यक्ष अर्थशास्त्री सुमन बेरी हैं। नवंबर, 2024 में परिषद के पूर्व अध्यक्ष बिबेक देबरॉय की मृत्यु के बाद निकाय में एक पद रिक्त हो गया था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement