व्यवस्था जांचने सड़क पर उतरीं एडीजीपी ममता सिंहसोनीपत, 14 जून (हप्र)पुलिस व्यवस्था में लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसे लेकर पुलिस कमिश्नर एडीजीपी ममता सिंह स्वयं सड़क पर उतरीं और जिले में सुरक्षा व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं, जिस पर पुलिस आयुक्त ने लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए।पुलिस कमिश्नर ने जांच करते हुए मोहाना थाना क्षेत्र के नाका प्वाइंट पर पहुंचीं तो वहां पर आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन (ईआरवी) तैनात नहीं मिली। इस चूक को देखते हुए ईआरवी इंचार्ज हवलदार कृष्ण व ईआरवी चालक सिपाही सुधीर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निरीक्षण के दौरान ईआरवी वाहनों की स्थिति भी संतोषजनक नहीं पाई गई। कई वाहनों में सफाई का अभाव था, कुछ में रोशनी के लिए प्रयोग होने वाली टार्च डिस्चार्ज मिलीं जो आपातकालीन स्थिति में बड़ी समस्या बन सकती थीं।इसके अलावा ईआरवी में स्ट्रेचर सही स्थिति में नहीं मिला, जिससे जरूरत के समय घायलों को ले जाने में परेशानी हो सकती थी। इस लापरवाही पर संबंधित कर्मियों को तुरंत नोटिस जारी किए गए और सुधार के निर्देश भी दिए गए।पुलिस कमिश्नर ममता सिंह ने कहा कि पुलिस की ड्यूटी में लापरवाही किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को पूरी जिम्मेदारी और सतर्कता से कार्य करना होगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि ईआरवी गाड़ियों की समय-समय पर जांच करें और उनकी संपूर्ण तैयारी सुनिश्चित करें।उनके साथ डीसीपी अपराध नरेंद्र कादियान, डीसीपी गोहाना भारती डबास, एसीपी मुख्यालय अजीत सिंह, एसीपी गोहाना ऋषिकांत भी मौजूद रहे।