For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इस्राइल ने गाजा में अस्पताल को बनाया निशाना, 7 लोगों की मौत

04:10 AM Apr 14, 2025 IST
इस्राइल ने गाजा में अस्पताल को बनाया निशाना  7 लोगों की मौत
Advertisement
दीर अल-बलाह (गाजा), 13 अप्रैल (एजेंसी)इस्राइल ने रविवार तड़के उत्तरी गाजा स्थित एक अस्पताल पर हमला किया, जिससे मरीजों को अस्पताल से निकालना पड़ा। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस्राइल ने निकासी की चेतावनी जारी किए जाने के बाद गाजा सिटी के अल-अहली अस्पताल पर तड़के हमला किया। मंत्रालय ने बताया कि अस्पताल खाली करने के दौरान एक महिला मरीज की मौत हो गई क्योंकि चिकित्सकीय कर्मी तत्काल देखभाल प्रदान करने में असमर्थ थे।
Advertisement

डायोसिस आफ यरूशलम ने हमले की निंदा की और कहा कि यह हमला ‘पाम संडे’ के दिन किया गया जब ईसाई वर्ष के सबसे पवित्र सप्ताह (होली वीक) की शुरुआत हो रही है। हालांकि, इस्राइल ने कोई सबूत नहीं दिया। इजराइल ने कहा कि हमले से पहले, क्षति को कम करने के लिए कदम उठाए गए थे, जिसमें चेतावनी जारी करना और हवाई निगरानी शामिल थी। इसके कुछ ही घंटे बाद, मध्य गाजा के दीर अल-बलाह में एक कार पर किये गए एक अन्य हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। अल-अक्सा मार्टर्स अस्पताल के मुर्दाघर के कर्मचारियों ने बताया कि मृतकों में छह भाई और उनका मित्र शामिल था।

इस्राइली सेना ने कहा कि गाजा में सैन्य गतिविधियां तेजी से बढ़ेंगी। इस्राइली प्राधिकारियों ने हमास पर शेष 59 बंधकों को रिहा करने और प्रस्तावित नये संघर्ष विराम शर्तों को स्वीकार करने के लिए दबाव बनाने की प्रतिबद्धता जताई है। इन बंधकों में से 24 के जीवित होने का अनुमान है।

Advertisement

अल-अहली अस्पताल के निदेशक डॉ. फदेल नईम ने कहा कि हमले से पहले ही चेतावनी दी गई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा, आपातकालीन कक्ष, फार्मेसी और आसपास की इमारतें गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे 100 से अधिक मरीज और दर्जनों चिकित्सा कर्मचारी प्रभावित हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमले के कारण बाह्यरोग वार्ड और प्रयोगशालाएं नष्ट हो गईं तथा आपातकालीन वार्ड को क्षति पहुंची। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 11 लोग मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement