इस्राइल का लेबनान पर जवाबी हमला, 11 की मौत
यरुशलम, 3 दिसंबर (एजेंसी)
चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला ने संघर्ष विराम के बावजूद इस्राइल के कब्जे वाले क्षेत्र में प्रक्षेपास्त्र दागे जिसके जवाब में यरुशलम ने सोमवार को लेबनान पर कई हवाई हमले किए। इन हमलों में 11 लोगों की मौत हो गई। पिछले बुधवार को 60 दिन का संघर्ष विराम समझौता लागू होने के बाद हिजबुल्ला ने इस्राइली सेना को पहली बार निशाना बनाते हुए प्रक्षेपास्त्र दागे। इस संघर्ष विराम का उद्देश्य हिजबुल्ला और इस्राइल के बीच एक साल से अधिक समय से जारी युद्ध को समाप्त करना था।
इस बीच, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में चरमपंथी समूह हमास द्वारा बंधक बनाए गए इस्राइल के नागरिकों की तत्काल रिहाई की मांग की। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि अगर उनके पदभार ग्रहण करने से पहले इस्राइल के नागरिकों को रिहा नहीं किया गया तो हमास को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। हालांकि, उनके इस पोस्ट यह स्पष्ट नहीं है कि यह गाजा में हमास और इस्राइल के बीच जारी युद्ध में अमेरिका की सेना को सीधे तौर पर उतारने की चेतावनी है या नहीं।