For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इसराना के बीडीपीओ सहित 5 सस्पेंड

05:08 AM Jan 03, 2025 IST
इसराना के बीडीपीओ सहित 5 सस्पेंड
Advertisement

पानीपत, 2 जनवरी (वाप्र)
इसराना विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर लगने वाले लोहे के बेंच, हैंडपंप और वाटर कूलर में गड़बड़ी करने के आरोप में इसराना के बीडीपीओ समेत 5 अधिकारी, कर्मचारियों को विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। इनमें लेखाकार, सहायक और दो जेई शामिल हैं। पंचायत विभाग के निदेशक ने उन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। विकास एवं पंचायत विभाग में भ्रष्टाचार पर एक बहुत बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि ब्लॉक समिति इसराना के चेयरमैन हरपाल मलिक ने उन्हें शिकायत दी थी कि बीडीपीओ सहित कई कर्मचारियों ने विकास कार्यों में अनियमितताएं बरती हैं। इसके बाद उन्हें मामले की जांच करवाई गई तो पता चला कि सार्वजनिक स्थानों पर लगने वाले लाखों के लोहे के बेंच, आमजन को पीने का पानी मुहैया करने के लिए लगने वाले हैंडपंप और वाटर कूलर लगाने में अनियमितता बरती गई हैं। पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि यह संभवतः तीन से चार करोड रुपए का घोटाला हो सकता है, जिसकी जांच अभी और आगामी दिनों में की जाएगी। मंत्री कृष्णलाल पंवार ने बताया कि जिन आरोपियों को निलंबित किया गया है उनमें इसराना के बीडीपीओ विवेक कुमार, जेई ब्रह्मदत्त व विनोद, सहायक सतपाल और लेखाकार दिनेश हैं। उन्होंने बताया कि छानबीन में इन आरोपियों ने 23 लाख 85 हजार का गबन करना स्वीकार भी किया है। आरोपियों को इस बात का पता चला तो इन्होंने 23 लाख रुपए से किसी व्यक्ति को यह सामान पूरा करने के लिए कहा। उस व्यक्ति से मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने स्वयं बात कर उसे ऐसा करने के लिए मना किया और यह पूरा मामला डिप्टी कमिश्नर के संज्ञान में लाया गया। डिप्टी कमिश्नर ने तुरंत प्रभाव से मंत्री कृष्ण लाल पंवार के आदेशों पर 23 लाख रुपए की रिकवरी जिला परिषद के सीईओ के माध्यम से खाते में जमा करवाने के लिए कही है। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि विभाग में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है। यह भ्रष्टाचार पर बहुत बड़ी कार्रवाई है। भविष्य में भी इस तरह के मामले मिलने पर जांच की जाएगी और किसी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement