मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इलेक्ट्राॅनिक सामान की दुकान का शटर तोड़ लाखों की चोरी

07:00 AM Feb 03, 2025 IST
झज्जर ग्वालीशन मार्ग पर दुकान में चोरी की घटना की जांच करती पुलिस। -हप्र
झज्जर, 2 फरवरी (हप्र)झज्जर में बीती रात अज्ञात चोर एक इलेक्ट्राॅनिक्स की दुकान में घुस गए और लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। ये घटना ग्वालीशन मार्ग स्थित सीएसडी कैंटीन के साथ वाली श्रीजी इलेक्ट्राॅनिक्स की दुकान में घटित हुई। दुकानदार की मानें तो दुकान से लाखों के एलईडी, फ्रिज और कैश पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। दुकान से चुराए एलईडी व फ्रिज के खाली बॉक्स यहां पास में ही खेतों से बरामद किए गए हैं। पता चला है कि चोरों ने घटनास्थल व साथ लगती सीएसडी कैंटीन में लगे सीसीटीवी के तार काट डाले और वहां की डीवीआर भी साथ ले गए। चोरी की घटना का पुलिस को रविवार सुबह पता लगा। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन करने के साथ-साथ प्रमाण जुटाने के लिए मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया। घटनास्थल से फिंगर प्रिंट लिए गए। मौके पर खोजी कुत्तों को भी बुलाया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। मौके पर पहुंचे सिटी पुलिस के जांच अधिकारी योमेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली थी। पूरे मामले की छानबीन की है। घटनास्थल के आस-पास की सीसीटीवी की तार चोरों ने काट दी है। डीवीआर भी साथ ले गए। इसलिए घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर लगे सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement