मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इलाहाबादिया विवाद : महाराष्ट्र पुलिस ने राखी सावंत को भेजा समन

05:57 AM Feb 22, 2025 IST

मुंबई, 21 फरवरी (एजेंसी)

Advertisement

यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट' से जुड़े मामले की जांच कर रही महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने अभिनेत्री राखी सावंत को बयान दर्ज करने के लिए तलब किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। नोडल एजेंसी ने कॉमेडियन समय रैना द्वारा होस्ट किए गए शो में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए ‘कंटेंट क्रिएटर' रणवीर इलाहाबादिया और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री राखी सावंत को उनका बयान दर्ज कराने के लिए 27 फरवरी को महाराष्ट्र साइबर अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है। वह ‘इंडियाज गॉट लैटेंट' के एपिसोड में अतिथि थीं, जहां इलाहाबादिया ने कथित तौर पर माता-पिता और सेक्स के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके कारण देशभर में हंगामा मच गया था और कई एफआईआर दर्ज की गई थीं। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने पहले ही रैना के यूट्यूब शो में भाग लेने वाले कॉमेडियन, कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सहित 50 से अधिक लोगों को तलब किया है। अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने यूट्यूब पर अपने ‘बीयरबाइसेप्स' चैनल के लिए लोकप्रिय इलाहाबादिया को 24 फरवरी सोमवार को उनका बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है। अधिकारी ने बताया कि यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी को भी मामले के सिलसिले में उसी दिन बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि 23 और 24 फरवरी को कुछ और लोगों को तलब किया जा सकता है।

 

Advertisement

Advertisement