For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘इलाज में रोबोटिक, एआई तकनीक भी सीखें डॉक्टर’

04:18 AM Apr 21, 2025 IST
‘इलाज में रोबोटिक  एआई तकनीक भी सीखें डॉक्टर’
रोहतक में रविवार को ब्रेस्ट कैंसर केयर पर आयोजित कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ करते पीजीआई के कुलपति डॉ.एचके अग्रवाल। निस
Advertisement

रोहतक, 20 अप्रैल (निस)
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एच.के. अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में चिकित्सा जगत में नित नई तकनीकें आ रही हैं। अब रोबोटिक व एआई का युग है, ऐसे में हमें इसके बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। हमें पता होना चाहिए कि ऑपरेशन के दौरान रोबोटिक का क्या रोल है और इससे मरीज को जल्दी ठीक होने में कितना फायदा मिल सकता है। वे रविवार को सुश्रुत सभागार में आयोजित ब्रेस्ट कैंसर केयर-2025 कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। कुलपति डॉ.एचके अग्रवाल ने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर जानलेवा साबित हो रहा है, ऐसे में उन्हें पूरी उम्मीद है कि आज हरियाणा से आए चिकित्सकों व रेजिडेंट चिकित्सकों ने काफी कुछ नया सीखा होगा। डॉ.एचके अग्रवाल ने कहा कि अन्य विभागों को भी अपने चिकित्सकों को अपडेट रखने के लिए इस प्रकार की सीएमई या कांफ्रेंस आयोजित करनी चाहिएं। निदेशक डॉ.एसके सिंघल ने कहा कि अब कंजर्वेटिव सर्जरी का युग है। उन्हें काफी खुशी है कि आज की कांफ्रेंस स्तन कैंसर प्रबंधन में अवधारणाओं को बदलना और रुझान को शामिल करना विषय पर आयोजित की गई है। सर्जरी विभागाध्यक्ष एवं चीफ ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ. एमजी वशिष्ठ ने कहा कि कैंसर पूरे विश्व में मृत्यु का एक बहुत बडा कारण बनता जा रहा है, ऐसे में इस कांफ्रेंस से उनके विभाग के चिकित्सकों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। आज यहां रिसर्चों के माध्यम से बताया गया कि पहले जहां कैंसर के चलते पूरी ब्रेस्ट निकालनी पडती थी, अब वहीं कुछ कुछ चुनिंदा मरीजों में थोडा सा हिस्सा निकालकर भी मरीज को ठीक किया जा सकता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement