इमरान खान को 14, उनकी पत्नी को सात साल की सजा
05:00 AM Jan 18, 2025 IST
इस्लामाबाद (एजेंसी) : पाक की एक अदालत ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 19 करोड़ पाउंड के अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में दोषी करार देते हुए दोनों को क्रमशः 14 और सात साल के कारावास की सजा सुनाई। न्यायाधीश ने आदिला जेल में स्थापित एक अस्थायी अदालत में सजा सुनाते हुए खान पर 10 लाख और बुशरा बीबी पर पांच लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने उनके द्वारा स्थापित अल-कादिर विश्वविद्यालय की जमीन को जब्त करने का आदेश भी दिया। खान पहले से ही जेल में हैं, जबकि बुशरा को अदालत से गिरफ्तार कर लिया गया।
Advertisement
Advertisement