मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इफको केंद्र पर पहुंचे यूरिया के 50 हजार बैग, किसानों की लगी भीड़

06:00 AM Jul 12, 2025 IST
जगाधरी स्थित इफको केंद्र के बाहर लगी किसानों की भीड़।  -हप्र

जगाधरी, 11 जुलाई (हप्र) 

Advertisement

यमुनानगर में शुक्रवार को इफको केंद्र पर यूरिया के खाद का रैक लगा, जिससे किसानों में खाद लेने के लिए मारामारी दिखी। जानकारी के अनुसार इफको कंपनी के करीब 50 हजार बैग जिले में आये हैं। जगाधरी स्थित इफको के मुख्य बिक्री केंद्र पर सुबह से ही किसान पहुंचना शुरू हो गये थे। कुछ दिन पहले भी खाद का रैक लगा था। किसान दोपहर बाद तक इफको बिक्री केंद्र से यूरिया खाद लेने में लगे रहे। इफको के फील्ड अधिकारी सचिन शर्मा ने बताया कि यूरिया खाद के 50 हजार बैग आए हैं, इनमें से 60 प्रतिशत से ज्यादा खाद सहकारी क्षेत्र में भेज दिया गया है। बाकी स्टॉक इफको बिक्री केंद्रों पर किसानों को दिया जा रहा है। उन्होंने किसानों से पैनिक न होने की अपील की। सचिन शर्मा ने कहा कि खाद की कोई कमी नहीं है। धान की पनीरी लगाने से पहले डीएपी व नैनो से जड़ उपचार करें। पनीरी लगाने के कुछ समय बाद फसल में नैनो यूरिया का स्प्रे करें। इससे फसल बढ़िया होगी।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest news