For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इन्फ्लुएंसर दीपिका लुथरा को धमकाने वाला एक आरोपी पटियाला से गिरफ्तार

04:15 AM Jun 18, 2025 IST
इन्फ्लुएंसर दीपिका लुथरा को धमकाने  वाला एक आरोपी पटियाला से गिरफ्तार
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

संगरूर, 17 जून (निस)

Advertisement

इन्फ्लुएंसर दीपिका लुथरा को धमकाने वाला एक आरोपी अमृतसर पुलिस ने आज पटियाला से गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान रमनदीप सिंह के तौर पर हुई है। रमनदीप सिंह अधिक पढ़ा-लिखा नहीं है। पुलिस को बयान देते हुए रमनदीप ने बताया कि सभी दीपिका को धमका रहे थे तो उसने भी प्रसिद्धि पाने के लिए उसे धमकी दे दी। पुलिस ने उसकी मोबाइल की जांच शुरू कर दी है। अनुमान है कि दीपिका को धमकाने के मामले में जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां आने वाले दिनों में हो सकती हैं। दीपिका की शिकायत पर बीते दिन ही दीपिका को पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से दो गनमैन भी दिए गए हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि दीपिका की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। जिसके बाद पुलिस रमनदीप सिंह तक पहुंची है। दरअसल, सोशल मीडिया कंटेंट के कारण अमृतपाल मेहरों ने दीपिका को जान से मारने की धमकी दी है। वहीं बबर खालसा इंटरनेशनल की तरफ से भी उसे धमकी भरा ई-मेल भेजा गया है। गौरतलब है कि कमल कौर की हत्या के बाद अमृतपाल सिंह मेहरों ने सोशल मीडिया पर दीपिका लूथरा को धमकाते हुए कहा था कि यदि उसने वीडियो बनाना बंद नहीं किया तो उसका हाल भी कमल कौर जैसा होगा, और इस बार ‘लाश भी नहीं मिलेगी’।

Advertisement
Advertisement
Advertisement