For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इन्द्री भाजपा ने जसपाल बैरागी को बनाया नपा चेयरमैन पद का उम्मीदवार

04:57 AM Feb 17, 2025 IST
इन्द्री भाजपा ने जसपाल बैरागी को बनाया नपा चेयरमैन पद का उम्मीदवार
Advertisement

गुुंजन कैहरबा/निस
इन्द्री, 16 फरवरी
नगरपालिका चेयरमैन पद के दावेदारों ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। भाजपा ने पूर्व पार्षद जसपाल बैरागी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इस मामले में मौन हैं। नपा के पूर्व चेयरमैन चरणजीत सिंह आजाद उम्मीदवार के रूप में चेयरमैन पद के दूसरे बड़े उम्मीदवार माने जा रहे हैं। भाजपा के ही चेयरमैन पद के दावेदार एवं पूर्व पार्षद राकेश पाल गूढ़ा ने पार्टी से बगावत करते हुए आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। पहली बार मतदाताओं को सीधे नगरपालिका अध्यक्ष को चुनने का अवसर मिलेगा। इससे पहले केवल अपने पार्षदों के लिए मतदान कर सकते थे। चुने पार्षद बाद में अपने बीच से अध्यक्ष का चुनाव करते थे। इन्द्री में 14 वार्ड और 14 मतदान केंद्र हैं, जिनमें कुल 13421 मतदाता हैं। इन्द्री नगरपालिका चेयरमैन पद के लिए इस बार सीट बीसी-ए वर्ग के लिए आरक्षित हुई है। इसलिए बीसी-ए वर्ग के नेताओं में पद के लिए जोर आजमाईश की संभावनाएं बन गई हैं। फिलहाल किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है और उसी दिन सभी उम्मीदवार अपना नामांकन भरने के साथ ही चेयरमैन पद के चुनाव को रोचक बनाएंगे। भाजपा की टिकट पाने वाले जसपाल बैरागी एक बार पहले भी पार्षद रहे हैं। 12वीं पास जसपाल बैरागी की पत्नी सुनीता वर्ष 2014 में चेयरपर्सन रह चुकी है। भाजपा के नेता राकेश पाल का कहना है कि भाजपा की टिकट न मिलने पर उनके समर्थकों ने आजाद चुनाव लड़ने का जोर लगाया। पूर्व पार्षद ने समर्थकों की बात मान ली और सोमवार को वे अपना नामांकन पत्र भरेंगे। उनका कहना है कि उन्हें पार्टी से कोई गिला शिकवा नहीं है। नपा चेयरमैन पद के लिए अपनी दावेदारी करने वाले चरणजीत सिंह 1994 में वार्ड एक से पार्षद बने थे। कुछ समय वे स्वयं भी चेयरमैन रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement