मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इनेलो सुप्रीमो की श्रद्धांजलि सभा कल

04:17 AM Dec 30, 2024 IST
दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला। फाइल फोटो

इकबाल सिंह शांत/निस
डबवाली, 29 दिसंबर
हरियाणवी राजनीति में दशकों तक अपने कर्मठ व बेबाक लहजे के चलते ‘खास’ बने रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला की श्रद्धांजलि सभा भी यादगार साबित होने वाली है, जिसका आयोजन 31 दिसंबर को गांव चौटाला के चौ. साहिब राम स्टेडियम में होगा।

Advertisement

मौजूदा पारिवारिक पीढ़ी में सबसे बड़े 89 वर्षीय बुजुर्ग होने के नाते धार्मिक रस्मों रिवाज के अंतर्गत चौटाला परिवार श्रद्धांजलि सभा को ‘बड़ी’ बनाना चाहता है। इस रस्म के लिए श्रद्धांजलि सभा में सभी आमंत्रितों को भोजन के साथ ‘मीठे’ व्यंजन भी परोसे जाते हैं। भोजन में जलेबियाें को भी शामिल किया गया है, इसके लिए गोहाना से हलवाईयों को बुलाया है। पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला को उनके संपर्क में आने वाले लोग ‘बड़े साहिब’ के नाम से संबोधित किया करते थे।

जन हृदयों से जुड़े ‘बड़े साहिब’ की श्रद्धांजलि सभा को यादगार बनाने के लिए चौटाला परिवार द्वारा व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसके लिए अभी से हजारों कारीगर जुटे हुए हैं। श्रद्धांजलि सभा में देशभर से वीवीआईपी व वीआईपी के पहुंचने की संभावना है।

Advertisement

वरिष्ठ इनेलो नेता संदीप चौधरी ने बताया कि ठंड व बरसात के मौसम के मद्देनजर स्टेडियम में विशाल वाटर प्रूफ टेंट लगाया जा रहा है। वहीं गांव चौटाला में लगभग चार पार्किंग का प्रबंध किया गया है। चौधरी ने कहा कि स्व. चौ. ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा की राजनीति के मजबूत स्तंभ रहे हैं, हरियाणा के कोने-कोने में उनके लाखों समर्थक हैं।

वे बड़ी संख्या में अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे, उसी के अनुरूप प्रबंध किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि चौ. ओमप्रकाश चौटाला का गत 20 दिसंबर को गुरुग्राम में देहांत हो गया था। इसके पश्चात राज्य एवं देशभर से तमाम नेता एवं लोग तेजाखेड़ा फार्म हाउस पहुंच कर स्व. ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Advertisement