इनेलो अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नियुक्त
कर्ण सिंह को प्रधान महासचिव, मलखान परभोली, अब्दुल रसीद, सलीम, शमशाद, सलीम, मोहम्मद कामील, मुर्तबजा, अजमल, गुरप्रीत सिंह गिल, इसराइल और शेर सिंह को महासचिव, फरयाद, जाकिर हुसैन, सलामुदीन, टहल सिंह, ताज मोहम्मद, इस्लाम, अलीशेर खान, सिराजुदीन, इस्माइल खान, जोनी जैन, बलवंत सिंह बुटगढ, शमीम अहमद, अकबर अली, अमरीक सिंह और इस्माइल खान को सचिव तथा नूरदीन, दिनेश सिंह और जब्बार खान को संगठन सचिव, नासिर अंसारी को कोषाध्यक्ष बनाया है।
इस्लामुदीन, नजमुदीन, अनवर, मामन खान, रफीक मोहम्मद, बलबीर खान, इस्माइल, सूबे खान, शब्बीर अहमद, मोहम्मद इसराइल, हाजी राहुल, हजूर सिंह, पलविंद्र सिंह, मोहम्मद रफीक, अनारूदीन, अली हसन, मोहम्मद हारून प्रधान, मुर्तजा अली, महमूद, मो. हाकम, कुतबू, हाशिम, महमूद, परवेज, नसीम खान, शमशेर अली, अब्दुल राणा, शमीम अब्बास, फकीरिया, सरायुदीन और बलकार सिंह को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य बनाया है।
इसी तरह सलीम खान को पंचकूला, अकरम खान को अंबाला, नूर मोहम्मद को यमुनानगर, तून खान को कुरूक्षेत्र, नेपाल सिंह हाबड़ी को कैथल, लखविंद्र सिंह को जींद, शोकीन राणा को करनाल, मोलाना मुसर्लिन को पानीपत, रियाज को सोनीपत, रियासुदीन को फरीदाबाद, अयूब खान को गुरूग्राम, सैफ खान को रेवाड़ी, अली मोहम्मद को नूंह/मेवात, मुनीर खान को महेंद्रगढ़, डा. असगर हुसैन को पलवल, नाजिम खान को झज्जर, सुरेंद्र कुमार को हिसार, परवेज खान को रोहतक, मलकीत सिंह सरां को सिरसा और गुरलाल सिंह को फतेहाबाद का जिला अध्यक्ष बनाया है।