इनरव्हील जगाधरी-यमुनानगर क्लब ने पेड़ लगाने बारे किया जागरूक
05:56 AM May 08, 2025 IST
यमुनानगर, 7 मई (हप्र)
इनरव्हील जगाधरी यमुनानगर क्लब ने मुकुंद लाल स्कूल में दो नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों को पेड़ काटने नहीं बल्कि ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाने हैं, बारे जागरूक किया। क्लब के सदस्यों द्वारा पेड़ों को काटने से रोकने के लिए मंच पर नाटक प्रस्तुत किया गया और सबको शपथ दिलायी गई कि हम में से कोई भी पेड़ नहीं काटेगा। इस अवसर पर नशे से दूर रहने पर भी नाटक को बहुत अच्छे से पेश किया गया।
Advertisement
क्लब की पीडीसी अपेक्षा गर्ग, अध्यक्ष नीलिमा सैनी और संपादक पारुल खन्ना ने इस अवसर पर कहा कि इस नाटक की बुराइयों को देख कर बच्चे कभी भी इस बुरी आदत की तरफ नहीं जाएंगे और उसके लिए भी बच्चों ने, हमारे क्लब के सदस्यों ने और स्कूल में सब बच्चों ने शपथ ग्रहण की।
उन्होंने कहा कि हम ये नुक्कड़ नाटक करवा कर नशे को जड़ से ही खत्म कर पाएंगे।
Advertisement
Advertisement