इनरव्हील क्लब ने सिविल अस्पताल को भेंट की सिलाई मशीन
जगाधरी, 20 फरवरी (हप्र)
स्वयंसेवी संस्था इनरव्हील क्लब जगाधरी-यमुनानगर द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया जा रहा है। इसके चलते बृहस्पतिवार को सिविल अस्पताल जगाधरी के चिकित्सा अधीक्षक डा. अनुज मंगला की प्रेरणा से संस्था द्वारा जनकल्याण के उद्देश्य से अस्पताल को सिलाई मशीन भेंट की गई। कार्यक्रम के दौरान उप सिविल सर्जन डा. दिव्या मंगला, आरएमओ डा. अजीत, डा. हितेश छाबड़ा, वरिष्ठ नर्सिंग सिस्टर संगीता सैनी, संस्था की अध्यक्ष नीलिमा सैनी, पारुल खन्ना आदि भी उपस्थित रहे। क्लब की अध्यक्ष नीलिमा सैनी ने बताया कि उनकी संस्था सदा ही समाज कल्याण में कार्यरत है। संस्था द्वारा सिविल अस्पताल जगाधरी को एक सिलाई मशीन भेंट की गई। यह मरीजों के लिये चदर, गाउन व अन्य कपड़े तैयार करने में काम आएगी।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. अनुज मंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल जगाधरी में जनवरी माह में 589 डिलीवरी हुई थी तथा फरवरी माह में अब तक 300 डिलीवरी हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि 120 ऑपरेशन द्वारा तथा 180 नॉर्मल डिलीवरी हुई हैं। उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।