मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इनरव्हील क्लब ने किया चिकित्सकों को सम्मानित

04:40 AM Jul 03, 2025 IST
रोहतक में बुधवार को चिकित्सकों को सम्मानित करते इनरव्हील क्लब ब्लूमिंगडेल के सदस्य। -निस
रोहतक, 2 जुलाई (निस)इनरव्हील क्लब ब्लूमिंगडेल द्वारा चिकित्सकों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 72 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। क्लब की प्रधान सिल्की बंसल ने कहा कि डॉक्टर हमारे समाज के सच्चे नायक हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सक को भगवान का दर्जा मिला है और ऐसे में चिकित्सा क्षेत्र पैसे कमाने तक ही नहीं सीमित होना चाहिए, बल्कि समाज के प्रति उनकी अहम जिम्मेदारी होती है। समारोह में डॉ. आदित्य बत्तरा, डॉ. अरूण नरूला, डॉ. करण भुटानी, डॉ. अश्वनी चहल व डॉ. ताशी, पूजा बंसल, शिल्पी जैन, दिव्या मलिक, स्वाति जुनेजा, मान्षा आहूजा, क्षितिजा रावल, समृद्धि जैन, यशिका जैन, डॉ. राशी जैन, करीना अघी, पूजा शर्मा, डॉ. अर्पण, प्रीति बंसल, राधिका, बंसल, आकांक्षा बंसल, कृतिका डावरा ने भी अपने विचार साझा किए।

Advertisement

Advertisement