For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंस्टाग्राम से मोबाइल बेचने का ऑफर देकर ठगी, 2 गिरफ्तार

05:23 AM Mar 10, 2025 IST
इंस्टाग्राम से मोबाइल बेचने का ऑफर देकर ठगी  2  गिरफ्तार
Advertisement

गुरुग्राम, 9 मार्च (हप्र)
इंस्टाग्राम के माध्यम से मोबाइल बेचने का ऑफर देकर ठगी करने के 2 आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। आरोपियों की पहचान अनुपम बनर्जी निवासी वार्तालोक अपार्टमेंट वसुंधरा सेक्टर-5 जिला गाजियाबाद (उत्तर-प्रदेश) व रवि अग्रवाल उर्फ अमित निवासी गांव सांदलपुर जिला अलीगढ़ (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी सावेरी जिला गौतम बुद्धनगर (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।
आरोपियों के कब्जा से 17 मोबाइल फोन, 40 क्यूआर कोड्स, 36 सिम कार्ड, 3 लैपटॉप, 45 एटीएम कार्ड व 45 चेक बुक बरामद की गई हैं। सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध प्रियांशु दिवान ने रविवार को बताया कि आरोपियों से और भी वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार 7 अक्तूबर, 2024 को एक व्यक्ति ने थाना साइबर अपराध मानेसर में एक शिकायत दी थी। शिकायत में कहा गया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से आईफोन ऑफर करके विभिन्न चार्ज के नाम पर उससे 43 हजार रुपए की ठगी कर ली।इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को नोएडा से काबू किया। पुलिस जांच में पता चला है कि ठगी की राशि जिन बैंक खातों में आती थी, ये दोनों आरोपी उनको ऑपरेट करने का काम करते थे। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी इंस्टाग्राम पर फर्जी पेज बनाकर लोगों को सस्ते दाम पर आईफोन देने का प्रलोभन देते थे। जब इनके झांसे में लोग आ जाते थे तो ये ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। इस काम को करने के लिए इन्हें 30 से 40 हजार रुपए मिलते थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement