मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इंस्टाग्राम रील से विवादों में आए डीटीपी, निजी कार पर लाल-नीली बत्ती

04:09 AM May 26, 2025 IST
गुरुग्राम, 25 मई (हप्र)

Advertisement

कब्जे हटाने को लेकर सुर्खियों में चल रहे गुरुग्राम के डीटीपी आरएस बाठ विवादों में आ गए हैं। विवाद एक निजी कार पर लाल व नीली बत्ती लगाने का है। साथ ही उनकी नंबर प्लेट भी टैंपर्ड बताई गई है। कार के शीशे भी ब्लैक हैं। एक व्यक्ति ने डीटीपी के खिलाफ इस तरह की शिकायत गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त, डीसीपी ट्रैफिक व डिप्टी कमिश्नर को दी है।

हालांकि डीटीपी आरएस बाठ का कहना है कि उन्होंने कोई नियम नहीं तोड़ा है। बता दें कि 23 मई को गुरुग्राम के डीटीपी आरएस बाठ ने इंस्टाग्राम पर एक रील अपलोड की थी। उसे देखकर शहर के सिविल लाइन निवासी वेदांत शर्मा की ओर से डीटीपी आरएस बाठ की शिकायत पुलिस आयुक्त को दी गई।

Advertisement

शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने डीटीपी आरएस बाठ की एक रील इंस्टाग्राम पर देखी। उस रील में वे एक कार के साथ हैं। उस कार के आगे वाले शीशे पर गैर कानूनी तरीके से लाल व नीली लाइट लगाई गई है। मोटर व्हीकल एक्ट का एक तरह से उन्होंने उल्लंघन किया है। इसलिए उन पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए।

शिकायतकर्ता ने कहा है कि उस कार पर लाल व नीली लाइट का इस्तेमाल करने को लेकर ही 31 मार्च 2024 को चालान भी काटा गया था। फिर भी कार से बत्ती नहीं उतारी गई। आरोप यह भी है कि कार की नंबर प्लेट से छेड़छाड़ की गई है। शिकायतकर्ता वेदांत शर्मा ने बताया कि उनका कार की नंबर प्लेट में इस तरह से छेड़छाड़ की गई है, ताकि ट्रैफिक पुलिस के कैमरों या अन्य सर्विलांस यंत्र से कार के नंबरों को पढ़ा ना जा सके।

यह भी नियम का खुलेआम उल्लंघन है। पुलिस इसकी जांच करे कि काली फिल्म लगाने की परमिशन है या नहीं। इन शिकायतों को लेकर जब मीडिया की ओर से डीटीपी आरएस बाठ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है।

इसी बीच उन्होंने यह भी कहा कि गुरुग्राम में चल रही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को बंद नहीं किया जाएगा। उन्हें कार छोडक़र ऑटो से भी जाना पड़ा तो वे जाएंगे। उन्होंने कार के काले शीशे की शिकायत का जवाब देते हुए कहा कि कार पर काले शीशे नहीं है। गर्मी से बचने के लिए एसेसरीज लगाई गई है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news