For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंफोर्समेंट विभाग नेे सेक्टर-26 मंडी में चलाया अभियान, हटाए कब्जे

04:19 AM May 29, 2025 IST
इंफोर्समेंट विभाग नेे सेक्टर 26 मंडी में चलाया अभियान  हटाए कब्जे
सेक्टर-26 मंडी में अवैध कब्जे हटाते इन्फोर्समेंट दस्ते के कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 28 मई (हप्र)

Advertisement

मार्केटिंग कमेटी और मंडी बोर्ड के साथ चलाए संयुक्त अभियान में बुधवार को नगर निगम चंडीगढ़ ने सेक्टर 26 मंडी में अवैध कब्जे हटाए। यह अभियान एमसी कमिश्नर अमित कुमार, आईएएस के निर्देशों के बाद चलाया गया, ताकि मंडी परिसर में साफ-सफाई और व्यवस्था का बेहतर नियमन और रखरखाव सुनिश्चित किया जा सके। अभियान के दौरान, एमसीसी इंफोर्समेंट दस्ते ने अनधिकृत रूप से कचरा फेंकने, अतिक्रमण और सरकारी नियमों का पालन न करने सहित विभिन्न अपराधों के लिए उल्लंघनकर्ताओं को 18 चालान जारी किए। टीम ने इन उल्लंघनों को दूर करने के लिए तेजी से और दृढ़ता से काम किया, जिसका उद्देश्य मंडी की समग्र स्वच्छता और कामकाज में सुधार करना था। इंफोर्समेंट दस्ते ने नियमित उल्लंघन करने वालों को कड़ी चेतावनी भी जारी की, अगर उल्लंघन जारी रहा तो सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।

मनीमाजरा में फुटपाथ पर भी नहीं चल पा रहे लोग

Advertisement

मनीमाजरा में लोकल बस स्टैंड के आसपास फुटपाथ पर लग रही अवैध वेंडर मार्केट के कारण मनीमाजरा में रोजाना आने वाले हजारों लोग फुटपाथ पर पैदल नहीं चल पा रहे जिसके कारण हादसे बढ़ रहे हैं और फुटपाथ पर लगी अवैध मार्केट के कारण वाहन सड़क पर खड़े होने के कारण यातायात नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। लोगों का कहना है कि नगर निगम ने मनीमाजरा में आईटी पार्क, मार्डन हाउसिंग कांप्लेक्स के अलावा मनीमाजरा के चिल्ड्रन पार्क के साथ मॉडल वेंडर जोन बनाने पर लाखों खर्च किए है लेकिन वेंडर यहां नहीं बैठ रहे। लोगों का आरोप है कि मनीमाजरा में संयुक्त आयुक्त का कार्यालय है फिर भी रोजाना लग रही अवैध फड़ी मार्केट पर किसी की नजर नहीं जाती। यहां तय नियमों के मुताबिक फड़ी का साइज़ भी बड़ा लगाया हुआ है और फड़ियां रात को भी नहीं उठाई जातीं। शहर के लोगों ने नगर निगम आयुक्त अमित कुमार से मनीमाजरा की लोकल बस स्टेंड के आसपास हुए अवैध कब्जे हटाए जाने की मांग की है।

Advertisement
Advertisement