मनीमाजरा, 4 मई (हप्र)वार्ड नंबर-4 में स्थित इंदिरा कॉलोनी में काफी दिनों से गंदा पानी आ रहा है जिस वजह से यहां पर रहने वाले लोग बीमार हो रहे हैं। इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई पर अभी तक समस्या हल नहीं हुई। मनीमाजरा ईडब्ल्यूएस रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन सुभाष धीमान ने इंदिरा कॉलोनी के कई घरों में स्वयं जाकर देखा कि गंदा पानी आ रहा है। धीमान ने बताया कि उनके घर पर पानी की सैंपल लेने अधिकारी आए तो उनको अपने घर के नलके से पानी निकाल कर सैंपल के लिए दिया। पानी बिल्कुल गंदा था पर सैंपल लेने आए अधिकारी ने पानी को सही बता कर पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने जल्द अधिकारियों से इस तरफ ध्यान देने की मांग की है।