For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘इंडिया’ गठबंधन के 16 दलों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

05:00 AM Jun 04, 2025 IST
‘इंडिया’ गठबंधन के 16 दलों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
Advertisement

- ऑपरेशन सिंदूर पर संसद के विशेष सत्र की मांग नयी दिल्ली, 3 जून (एजेंसी)विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के 16 घटक दलों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि पहलगाम आतंकी हमले, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और अमेरिका द्वारा ‘संघर्ष विराम’ की घोषणा किये जाने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए।
Advertisement

कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना (उबाठा) और राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने यहां बैठक के बाद इस बारे में जानकारी दी।

पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले नेताओं में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रमुख हैं। बैठक के बाद कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने संवाददाताओं से कहा, ‘अब जब भारत सरकार दुनिया के सामने अपने विचार रख रही है तो हमें लगता है कि सरकार को संसद में भी ऐसा ही करना चाहिए।’ तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन ने कहा, ‘सरकार संसद के प्रति उत्तरदायी है, संसद जनता के प्रति उत्तरदायी है। इसलिए हम संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं।’ सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने कहा, ‘हम सरकार से जानना चाहते हैं कि किन देशों ने हमारा समर्थन किया। भारत के समर्थन में एक भी देश भी खुलकर सामने नहीं आया। यह चिंताजनक है। कूटनीतिक मोर्चे पर हम असफल रहे। हमारी सेना बधाई की पात्र है।’ उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री के तथाकथित मित्र अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघर्षविराम की घोषणा की...जनता को लगता है कि हमें युद्धविराम के लिए मजबूर किया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान के बाद दुनिया भर में देश का सम्मान गिरा है।’

Advertisement

शिवसेना (उबाठा) के नेता संजय राउत ने कहा, ‘यह कोई सामान्य पत्र नहीं है। विपक्ष जनता की असली आवाज है। हम चाहते हैं कि देश में अब तक जो कुछ भी हुआ है उस पर चर्चा के लिए एक विशेष सत्र बुलाया जाए।’

आम आदमी पार्टी (आप) विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं हुई, हालांकि विशेष सत्र की मांग को लेकर वह प्रधानमंत्री को अलग से पत्र लिखेगी।

‘इंडिया’ गठबंधन की एक और प्रमुख घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) ने पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किये। संजय राउत ने कहा कि लोकसभा में इस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले विदेश गये प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होने के कारण देश में नहीं हैं।

Advertisement
Advertisement