For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में मुख्यातिथि होंगे आमिर

06:00 AM Jul 04, 2025 IST
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में मुख्यातिथि होंगे आमिर
अभिनेता आमिर खान
Advertisement

मुंबई, 3 जुलाई (एजेंसी)

Advertisement

16वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) में भारतीय अभिनेता आमिर खान के मुख्यातिथि के तौर पर शामिल होंगे। 14 से 24 अगस्त तक होने वाले इस महोत्सव में आमिर खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सितारे जमीन पर' को लेकर एक कार्यक्रम भी होगा। फिल्म ‘सितारे जमीन पर' में आमिर ने बास्केटबॉल टीम के एक कोच की भूमिका निभाई हैं, जो सामुदायिक सेवा के लिए मानसिक रूप से कमजोर वयस्कों की एक टीम का मार्गदर्शन करते हैं। महोत्सव में फिल्म के निर्देशक आरएस प्रसन्ना और आमिर खान फिल्म्स की सीईओ अपर्णा पुरोहित के साथ भी बातचीत होगी। इस पर आमिर ने कहा कि ये एक ऐसा महोत्सव है जो भारतीय सिनेमा की विविधता और समृद्धि की भावना को सम्मानित करता है। मैं दर्शकों से जुड़ने, अपनी कुछ सबसे पसंदीदा फिल्मों से जुड़ी कहानियों को साझा करने के लिए उत्सुक हूं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement