मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इंडस पब्लिक स्कूल के स्वयंसेवकों ने निकाली 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' जागरूकता रैली

05:38 AM Jan 08, 2025 IST
जींद के इंडस पब्लिक स्कूल में एनएसएस कैंप में भाग लेते बच्चे। -हप्र

जींद, 7 जनवरी (हप्र) : जींद के इंडस पब्लिक स्कूल के एनएसएस स्वयंसेवकों ने मंगलवार को एनएसएस कैंप के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली से पहले स्कूल परिसर में कैंप में एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए काउंसलर नरेश जागलान ने बच्चों को नशे की बुरी लत दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशा पूरी पीढ़ी को बर्बाद कर देता है। युवा इस देश का भविष्य हैं, युवाओं को नशे की लत से बचाना पूरे समाज की जिम्मेदारी है। इससे पहले स्कूल प्राचार्या अरुणा शर्मा ने छात्राओं से उनकी समस्याएं जानीं और समस्याएं जानकर उनका निदान किया। बाद में स्कूल उप प्राचार्य प्रवीण कुमार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं। अभिभावकों को चाहिए कि वे अपनी बेटियों को बेटों की तरह ही पढ़ाएं और जिंदगी में आगे बढ़ने में मदद करें।

Advertisement

Advertisement