मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इंटरनेशनल डीपीएस स्कूल भवन को फिर किया सील

05:16 AM Jul 01, 2025 IST
गुरुग्राम में सोमवार को इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल भवन पर दूसरी बार सील लगाती निगम की टीम। -हप्र

गुरुग्राम, 30 जून ( हप्र)
नगर निगम गुरुग्राम ने सोमवार को एक बार फिर बसई एन्क्लेव स्थित इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल (आईडीपीएस) के भवन को सील कर दिया है। यह कार्रवाई नगर निगम के सहायक अभियंता आरके मोंगिया के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता वरुण और हरिओम की टीम द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।
इससे पहले 18 जून को भी उक्त स्कूल भवन को सील किया गया था, लेकिन भवन मालिकों ने नियमों की अवहेलना करते हुए सील तोड़ दी थी। इसके बाद नगर निगम ने भवन मालिकों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई और पुनः सीलिंग की प्रक्रिया शुरू की।
निगम अधिकारियों ने बताया कि उक्त भवन का निर्माण नगर निगम से स्वीकृति के बिना किया गया था। बार-बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद भवन मालिकों ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके अलावा, भवन निर्माण के लिए जरूरी अनुमतियां भी प्राप्त नहीं की गई थीं, जिससे नगर निगम ने सीलिंग की यह कार्रवाई की है।
निगम ने बार-बार भवन मालिकों को नियमों का पालन करने की चेतावनी दी थी, लेकिन उन्होंने अनदेखा किया। अब टीम ने पुलिस के सहयोग से सीलिंग की कार्रवाई की है। नगर निगम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे शहर में निर्माण कार्यों की सख्ती से निगरानी करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Advertisement

Advertisement