मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आस्तीन का सांप

04:00 AM Dec 22, 2024 IST

गोविन्द भारद्वाज
‘पिताजी... ये आस्तीन के सांप कौन होते हैं?’ सपोले ने सांप से पूछा।
‘तुमने यह कहां सुन लिया?’ सांप ने आश्चर्य से पूछा।
‘मैं अपने बिल के बाहर निकल रहा था तो दो आदमी आपस में बात कर रहे थे... उन्होंने किसी को आस्तीन का सांप कहा...‌। पिताजी क्या हम आस्तीन के सांप हैं?’ सपोले ने पूछा।
सांप ने सपोले को समझाते हुए कहा, ‘बेटा आदमी की बातों पर मत जा... दरअसल, आस्तीन के सांप तो ये स्वयं ही होते हैं ...किंतु इनकी तो फितरत है दूसरों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाने की।’
‘ओह.. आई सी..।’ सपोले ने कहा।

Advertisement

Advertisement