आलोक मित्तल ने संभाला एसीबी महानिदेशक का पदभार
05:07 AM Dec 25, 2024 IST
चंडीगढ़ 24 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक आलोक मित्तल ने मंगलवार को पंचकूला स्थित ब्यूरो मुख्यालय में पदभार संभाल लिया। इस दौरान उन्होंने ब्यूरो के कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों व कर्मचारी से उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मित्तल ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के गठन का उद्देश्य प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। इसके लिए सभी को एक अच्छी टीम के रूप में कार्य करना होगा।
Advertisement
Advertisement