मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आलू व्यापारी के 31 लाख लेकर भागा नौकर गिरफ्तार

04:51 AM May 07, 2025 IST

पानीपत, 6 मई (हप्र)
आलू व्यापारी के 31 लाख 50 हजार लेकर भागने वाले आरोपी नौकर को सोमवार को सिवाह बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गुजरात के महसाना के कंथरावी निवासी राजेंद्र के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी से पैसे ठगने की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। सीआईए वन प्रभारी एसआई संदीप ने बताया कि थाना सेक्टर 29 में गुजरात के अहमदाबाद के गांव रानीप निवासी मुकेश चतुर भाई पटेल ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह आलू का व्यापारी है और पानीपत सेक्टर 11-12 में ऑफिस है। उसके पास गुजरात के महसाना के कंथरावी निवासी राजेंद्र डेढ साल से काम कर रहा है। 18 अप्रैल को राजेंद्र हिसार व अन्य पांच-छह जिलों में पेमेंट कलेक्शन करने गया था। राजेद्र ने फोन पर बताया कि वह 31 लाख 50 हजार रूपये पेमेंट कलेक्शन कर सिवाह बस अड्डे पर पहुंच गया है। इसके बाद राजेंद्र अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी 31 लाख 50 हजार की पेमेंट लेकर भाग गया है। आरोपी राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि अपने साथी गुजरात के गुंजाला गांव निवासी जसपाल व उसके एक अन्य साथी के साथ मिलकर मालिक के पैसे ठगने की साजिश रची। 18 अप्रैल को वह हिसार व अन्य जगहों से 31 लाख 50 हजार रूपये की पेमेंट लेकर पानीपत सिवाह बस अड्डा पर पहुंचा, जहा उसे साथी आरोपी जसपाल अपने साथी के साथ मिला। बस अड्डा पर उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया और तीनों कलेक्शन की राशि को लेकर गुजरात भाग गए थे। आरोपी राजेंद्र के हिस्से में 10 लाख 50 हजार रूपये आए थे। पुलिस ने मंगलवार आरोपी राजेंद्र को न्यायालय में पेश करके 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

Advertisement

Advertisement