मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आर्य समाज के नाम पर अवैध विवाह पंजीकरण केंद्रों पर होगी सख्त कार्रवाई

04:29 AM Jun 18, 2025 IST

फरीदाबाद, 17 जून (हप्र)
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने मंगलवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में महिलाओं से संबंधित शिकायतों की जन सुनवाई की। जन सुनवाई में पहले से 18 मामलों के साथ 3 नए मामलों की भी सुनवाई की गई। रेणु भाटिया ने बताया कि आयोग की जन सुनवाई में ज्यादातर मामले घरेलू हिंसा, वरिष्ठ महिला नागरिकों, तलाक से संबंधित सामने आये। तलाक से संबंधित मामलों के लिए आईओ को काउंसिलिंग कर आपसी सहमति से समस्या के समाधान के निर्देश दिए तथा शेष मामलों पर आयोग द्वारा नियमानुसार जल्द कार्रवाई के आदेश दिये। हरियाणा महिला आयोग प्रदेशभर में महिलाओं के अधिकारों की रक्षा, उनके शोषण की रोकथाम और न्याय दिलाने के लिए पूरी सजगता से कार्य कर रहा है। उन्होंने दोहराया कि महिला आयोग पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ हर मामले की जांच करता है और शिकायतकर्ताओं को न्याय दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाता है। हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने यह भी बताया कि आयोग दिल्ली स्थित आर्य समाज के मुख्य कार्यालय को पत्र लिख रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वर्तमान में कौन-कौन से आर्य समाज मंदिर वैध रूप से विवाह पंजीकरण कर रहे हैं। आयोग को संदेह है कि कुछ स्थानों पर आर्य समाज के नाम पर फर्जी विवाह पंजीकरण केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। सत्यापन के बाद ऐसे फर्जी विवाह पंजीकरण केंद्रों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि प्रदेश में यदि कोई महिला अपने साथ हुए अपराध की शिकायत करना चाहती है तो वे राज्य महिला आयोग की आयोग सखी हेल्पलाइन 9560080115 पर व्हाट्सएप कर सकती है।

Advertisement

Advertisement