आर्य कन्या महाविद्यालय की छात्रा साक्षी को हरियाणा गौरव पुरस्कार
नरेंद्र जेठी/निस
नरवाना, 17 मार्च
राष्ट्रीय शिक्षा समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय हिंदी व्याकरण परीक्षा में कक्षा आठवीं की छात्रा साक्षी ने शत प्रतिशत अंक हासिल कर हरियाणा गौरव पुरस्कार प्राप्त किया।
विद्यालय की प्राचार्या मीना गर्ग ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा समिति जिला फतेहाबाद हर वर्ष हरियाणा गौरव पुरस्कार एवं विज्ञान पुरस्कार परीक्षा का आयोजन करती है। समिति के सचिव वीरेंद्र कौशल ने इस उपलब्धि के लिए विद्यालय को बधाई दी। प्राचार्या मीना गर्ग ने बताया कि हिंदी में 37 प्रतिभागियों में से 13 ने मेरिट प्राप्त की और साक्षी ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। विज्ञान प्रतियोगिता में 28 प्रतिभागियों में से 11 ने मेरिट प्राप्त की व मनु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान चंद्रकांत आर्य ने विद्यालय में पहुंचकर अपने हाथों से बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर प्रधान चंद्रकांत आर्य ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं समय-समय पर होती रहनी चाहिए जिससे बच्चों का मानसिक विकास व वैज्ञानिक प्रतिभा को विकसित करने का मौका मिलता है। ऐसी परीक्षाएं बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती हैं। विद्यालय की प्राचार्या मीना गर्ग ने इस सफलता का श्रेय प्रबंधक समिति और विद्यालय स्टाफ को दिया।