मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आर्थिक रूप से कमजोर 11 बेटियों को निशुल्क मिलेगा पर्वतारोहण का प्रशिक्षण

06:00 AM Jun 27, 2025 IST
कुरुक्षेत्र में पर्वतारोहण प्रशिक्षण के लिए चयनित 11 बेटियों के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी।  -हप्र

कुरुक्षेत्र, 26 जून (हप्र)

Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों की प्रेरणादायक सेवा के उपलक्ष्य में एम.एम फाउंडेशन ने एक ऐतिहासिक पहल की है। फाउंडेशन ने हरियाणा की आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आने वाली 11 बेटियों को निःशुल्क पर्वतारोहण प्रशिक्षण का अवसर देकर उनके सपनों को पंख दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन बालिकाओं का चयन 200 से अधिक आवेदनों में से किया गया। यह सभी प्रतिभाशाली बेटियां अब अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलायड स्पोर्ट्स, मनाली में 1 जुलाई से 26 जुलाई 2025 तक चलने वाले 26 दिवसीय बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स में भाग लेंगी। मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र से इन बेटियों को फ्लैग ऑफ कर उनके हौसले को सलाम किया और उन्हें सम्मानित किया। मौके पर एमएम फाउंडेशन के अध्यक्ष ऐश्वर्या महाजन, फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. पायल कनोडिया, मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी, भाजपा नेता सुभाष कलसाना मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि इस विशेष कार्यक्रम को ‘नींव से शिखर तक’ नाम दिया गया है। यह कार्यक्रम एमएम फाउंडेशन द्वारा हर 2 साल में 4 बैचों के माध्यम से आयोजित किया जाएगा और उनमें से 5 चयनित बेटियों को माउंट एवरेस्ट ट्रैकिंग का सुनहरा अवसर भी प्रदान किया जाएगा।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newslatest news