संगरूर, 8 जुलाई (निस)संगरूर जिले के गांव तोलावाल निवासी एक कॉलेज छात्र ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण घर में आर्थिक तंगी बताया जा रहा है। मृतक युवक एक छोटे किसान का बेटा था। सुनाम के सिविल अस्पताल में मृतक के पोस्टमार्टम के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक थाना चीमा नेक सिंह ने बताया कि गांव तोलावाल निवासी मनजीत सिंह (19) शहीद उधम सिंह सरकारी कॉलेज सुनाम में बीए पार्ट वन का छात्र था, लेकिन घर में आर्थिक तंगी के चलते वह अक्सर परेशान रहता था, जिसके चलते उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया। सूचना मिलने पर परिजनों ने उसे तुरंत उपचार के लिए सुनाम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।