मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आर्थिक अपराध में फरार महिला 25 साल बाद अमेरिका से गिरफ्तार

05:00 AM Jul 10, 2025 IST

नयी दिल्ली, 9 जुलाई (एजेंसी)
अमेरिका में नेहल मोदी की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई को एक और सफलता मिली है। आर्थिक अपराध मामले में करीब 25 साल से फरार मोनिका कपूर नामक महिला को सीबीआई अमेरिका से हिरासत में लेकर भारत ला रही है।
सीबीआई प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि ‘मोनिका ओवरसीज’ की मालकिन मोनिका कपूर ने अपने भाइयों राजन खन्ना और राजीव खन्ना के साथ मिलकर 1998 में निर्यात दस्तावेजों- शिपिंग बिल, इनवॉइस और निर्यात व प्राप्ति के बैंक प्रमाणपत्रों में जालसाजी की। उसने आभूषण निर्माण और निर्यात के संबंध में शुल्क-मुक्त सामग्री के आयात के वास्ते छह पुनःपूर्ति लाइसेंस प्राप्त करने के लिए जाली दस्तावेज बनाए। इसके बाद उसने यह लाइसेंस दीप एक्सपोर्ट्स, अहमदाबाद को प्रीमियम पर बेच दिए, जिसने उन लाइसेंसों का इस्तेमाल करके शुल्क-मुक्त सोना आयात किया, जिससे सरकारी खजाने को 1.44 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

Advertisement

आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में 31 मार्च, 2004 को मोनिका और उसके भाइयों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किए गए थे। राजन और राजीव खन्ना को 2017 में दोषी ठहराया गया था। मोनिका कपूर जांच और मुकदमे में शामिल नहीं हुई और 2006 में अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था।

Advertisement
Advertisement