मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आरडब्ल्यूए का प्रतिनिधिमंडल मेयर से मिला

07:45 AM Jun 03, 2025 IST
पंचकूला, 2 जून (हप्र)रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 28 के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान जसवीर गोयत के नेतृत्व में पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल से मुलाकात कर सेक्टर की विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन दिया। जसवीर गोयत ने महापौर से मांग की कि उनके सेक्टर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं, क्योंकि यह सेक्टर पंजाब के साथ लगता है और रात के समय चोर, स्नेचर वारदात करके रामगढ़ से डेराबस्सी की तरफ भाग जाते हैं। सेक्टर 28 में सफाई मित्रों की समय सारणी, सभी पार्कों में बेंच लगवाना, पार्कों का रखरखाव, नए पार्क बनवाना, दोपहर व शाम के समय पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग सही ढंग से करवाने की मांग की।

Advertisement

मेयर ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सेक्टर 28 में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए टेंडर लगाने के निर्देश दिए। इस प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष जसवीर सिंह गोयत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष टेक चंद, उपाध्यक्ष कमलजीत सिंह, महासचिव धर्म सिंह, कार्यकारी सदस्य विजय अरोड़ा, नीरज वाधवा, बंसी लाल, राजबीर सिंह उपस्थित थे।

 

Advertisement

 

 

Advertisement