मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आरटीए कार्यालय, नारनौल के 5 कर्मियों पर गिरी गाज

04:17 AM May 08, 2025 IST
dainik logo
कनीना, 7 मई (निस)

Advertisement

कनीना में दादरी मोड़ उन्हाणी के समीप 11 अप्रैल, 2024 को घटित स्कूल बस सड़क हादसे की जांच रिपोर्ट मिलने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परिवहन अधिकारी कार्यालय नारनौल में कार्यरत 5 कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इन कर्मचारियों में एक कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुका है, वहीं अन्य का स्थानांतरण हो चुका है। बस हादसे में कुल 7 विद्यार्थी मारे गए थे और 11 घायल हुए थे। ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में हरियाणा सिविल सेवा नियम सात के तहत अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। बस हादसे के समय आरटीए कार्यालय नारनौल में बतौर जिला परिवहन अधिकारी राजकुमार एचपीएस, सहायक सचिव मनोज कुमार, मोटर व्हीकल अधिकारी प्रदीप कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार व परिवहन उप निरीक्षक नवीन कुमार के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है। इस बारे में असिस्टेंट आरटीए नारनौल भारतभूषण ने बताया कि राजकुमार सेवनिवृत हो चुके हैं जबकि अन्य कर्मचारी स्थानांतरित हो चुके हैं।

 

Advertisement

Advertisement