मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आरक्षण को साजिश के तहत खत्म कर रही भाजपा : गीता भुक्कल

06:00 AM Apr 15, 2025 IST
झज्जर में अंबेडकर जयंती पर यात्रा में शामिल विधायक गीता भुक्कल। -हप्र

झज्जर, 14 अप्रैल (हप्र)
अंबेडकर जयंती पर सोमवार को झज्जर में दलित समाज के लोगों ने शहर में यात्रा निकाली। यह यात्रा अंबेडकर चौक से शुरू हुई और विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए वापस अंबेडकर चौक पर संपन्न हुई। यात्रा में झज्जर की विधायक और प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रहीं गीता भुक्कल ने भाग लिया।
उन्होंने मीडिया के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी के हरियाणा आगमन पर उनसे मांग की कि यदि उनके मन में बाबा साहेब के प्रति सम्मान है, तो वे यहां के लोगों के लिए बाबा साहेब के नाम पर कोई बड़ी परियोजना घोषित करें। उन्होंने हरियाणा और केंद्र की भाजपा सरकार पर धर्म जाति के नाम पर लोगों में जहर घोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से अब भाजपा सरकार सरकारी नौकरियों के साथ-साथ आरक्षण को खत्म करने का काम कर रही है।
वक्फ बोर्ड बिल पर गीता भुक्कल ने कहा कि नंबर गेम के तहत मोदी सरकार हर बिल को धक्केशाही से पास कर रही है। भाजपा सरकार को चाहिए कि वह गरीब तबके को उच्च शिक्षा देने का काम करें। उन्होंने कहा कि आज के समय में संविधान और लोकतंत्र दोनों को बचाने की जरूरत है। उन्होंने अंबेडकर जयंती पर बाबा साहेब को नमन किया और सभी को जयंती की बधाई दी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest news